शांती देवी इंटर कालेज में रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रमों की धूम
*छात्र छात्राओं ने प्रदर्शित की झांकियां *विमलेश और डॉ प्रतीक ने बताया कृष्ण जन्म का महत्व
फोटो :- शांती देवी इंटर कॉलेज जसवंतनगर में जन्माष्टमी कार्यक्रमों का उद्घाटन करते प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रतीक यादव तथा झांकी प्रस्तुत करते बच्चे
________
जसवंतनगर(इटावा)। नगर के श्रेष्ठतम शिक्षा संस्थानों में “शुमार शांती देवी इंटर कॉलेज, रेल मंडी जसवंतनगर में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन बड़े ही ही धार्मिक भाव और झांकियों के प्रदर्शन के साथ किया गया। कृष्ण जन्म, राधा कृष्ण, शिव पार्वती कृष्ण सुदामा तथा सामूहिक रास के भव्य प्रदर्शन के साथ साथ कृष्ण के बाल स्वरूप को प्रदर्शित किया गया।
लड्डू गोपाल जी की मनोरम झाकी सजा कर उसका पूजन स्कूल की प्रबंधक एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष विमलेश यादव एवं कालेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रतीक यादव ने छात्र छात्राओं के संग किया एवं प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक विमलेश यादव ने स्कूल के बच्चों से भगवान कृष्ण के उपदेशों और गीता का ज्ञान अपने जीवन में उतारने की अपील की।
प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रतीक यादव ने कहा कि भगवान राम और कृष्ण हमारे सबके आराध्य हैं और उनका जन्म दिन मनाकर उनसे हम प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हम लोग उसे ब्रज क्षेत्र के वासी हैं, जिसमें भगवान कृष्ण ने जन्म लिया था।
कार्यक्रम दौरान प्रबंधक विमलेश यादव, प्रधानाचार्य डॉ प्रतीक यादव के अलावा बी एल शर्मा, सुमित यादव, विकास, मोहित, रजनीश, अर्चना, सुमन, मुस्कान, यशवी, रजनी, ममता, गुलनाज आदि मौजूद रहे। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राये और स्कूल स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
_____वेदव्रत गुप्ता