
फोटो:- सीबीएसई स्कूल्स एसोसियेशन के सम्मेलन में शिक्षकों और मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया जाता हुआ तथा मौजूद शिक्षक और प्रबंधतंत्र के लोग
इटावा,24 अगस्त। जनपद के सभी सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन “सीबीएसई एसोसियेशन” का वार्षिक अधिवेशन शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा के प्रांगण में पहली बार आयोजित किया गया।
अपने अपने सीबीएसई स्कूल्स में सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक प्रदर्शन करने वाले 56 शिक्षक, शिक्षिकाओं और प्रशासनिक अधिकारियों को इस अधिवेशन में सम्मानित किया गया।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में सीबीएसई बोर्ड, प्रयागराज से पधारे रीजनल ऑफिसर ललित कुमार “कपिल” तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया मौजूद रहीं।
दोनों अतिथियों का अभिनंदन
सीबीएसई स्कूल्स एसोसियेशन के अध्यक्ष तथा एसएमजीआई ग्रुप के चेयरमैन डॉ विवेक यादव,उपाध्यक्ष अतिवीर सिंह यादव, सचिव डॉ पी सी पांडेय,उप सचिव शिव किशोर दुबे एडवोकेट, सौरव दुबे, कोषाध्यक्ष सतीश यादव द्वारा जोरदार ढंग से किया गया।
अधिवेशन का शुभारंभ दोनों अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं मनमोहक नृत्य आयोजित हुए ।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रीजिनल ऑफिसर ललित कुमार कपिल ने एसोसिएशन के इटावा अध्यक्ष डॉ विवेक यादव को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस संगठन को अपनी अग्र भूमिका निभाने के लिए सभी का सक्रिय रहना आवश्यक है। जल्द ही जनपद के सभी स्कूल्स के प्रिंसिपल और प्रबंध तंत्र एक साझा बैठक आयोजित करें। उन्होंने सभी सम्मानित किए गए शिक्षकों को बधाई दी ।
उन्होंने इटावा एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि वह उनकी हर समस्या के शीघ्र समाधान अवश्य ही पूरी मदद करेंगे।
विशिष्ट अतिथि और एसोसिएशन की संरक्षक सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि, हम सबको मिलकर भारत को विश्वगुरु बनाने के प्रयास पुरजोर ढंग से करने होंगे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने की सभी से अपील की।
एसोसियेशन के इटावा अध्यक्ष डॉ विवेक यादव ने सभी पधारे अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि आज हमें खुशी है कि पहले अधिवेशन में मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में हस्तियां मौजूद हैं व संगठन का मंच साझा कर रहे है। कोविड काल में यह संगठन अस्तित्व में आया था और तब से ही जनपद इटावा में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही छात्र छात्राओं के समग्र विकास के लिए हम लगातार कार्य कर रहे है।
संबोधनो से पूर्व अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं, एडमिन ऑफिसर्स और प्रिंसिपलस, प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अंत में इटावा सीबीएसई स्कूल्स एसोसियेशन के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, संरक्षकगण शिव प्रसाद यादव, इं हरि किशोर तिवारी,सचिव, उप सचिव सीबीएसई सिटी कोर्डिनेटर डॉ आनंद
सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। माउंट लिट्रा जी स्कूल चैयरमैन अतिवीर सिंह यादव ने अतिथियों का आगमन के लिए आभार व्यक्त किया। डीपीएस इटावा की प्रिंसिपल भावना सिंह ने सभी शिक्षकों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट सम्मान के लिए बधाई दी।
मंच संचालन रुचि चतुर्वेदी,सृष्टि सिंह ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शैक्षणिक स्टाफ एवम कर्मचारियों का सहयोग रहा।
*वेदव्रत गुप्ता