उद्यम प्रोत्साहन केंद्र इटावा में सूचित किया है कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जिला उद्योग केन्द्र द्वारा ग्रामीण एवं शहरी दस्तकारों
इटावा 22 अगस्त 2024 – उपयुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र इटावा में सूचित किया है कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जिला उद्योग केन्द्र द्वारा ग्रामीण एवं शहरी दस्तकारो तथा परम्पारिक कारीगरों के कौशल विकास हेतु निःशुल्क 10 दिवसीय कौशल वृदि प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नाई, कुम्हार, लोहार, बढ़ई एवं धोबी ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जो व्यक्ति उपरोक्त प्रकार का कार्य करते हों उनको ही प्रशिक्षण हेतु पात्र माना जायेगा। आवेदक मात्र उस व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिये इसमें जाति सम्बन्धी बाध्यता नहीं है। संबंधित ट्रेड्स में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन केवल ऑन लाइन स्वीकार किये जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन http://msme.up.gov.in/ की वेबसाइट पर किया जा सकता है तथा ऑन लाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31-08-2024 है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र एस०डी० फील्ड इटावा में सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदन करने की तिथि को आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।,आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। , आवेदक को शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण-पत्र (यदि हो) पोर्टल पर अपलोड करना होगा।, आवेदक को तकनीकी योग्यता सम्बन्धी प्रमाण-पत्र (यदि हो) पोर्टल पर अपलोड करना होगा।,आवेदक को आयु सम्बन्धी प्रमाण-पत्र (यथा-आधार कार्ड/ पैन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस / हाईस्कूल अंक पत्र) पोर्टल पर अपलोड करना होगा।,दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिव्यांग प्रमाण-पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा।, विधवा/तलाकशुदा / सिंगल मदर/दिव्यांग तथा पूर्व से कार्य कर रहे आवेदकों को वरीयता प्रदान की जायेगी, यदि अभ्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से है तो ग्राम प्रधान से अथवा नगरीय क्षेत्र से है तो सभासद से हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार होगा, साक्षात्कार के समय पोर्टल पर अपलोड किए गए समस्त प्रपत्रों की की मूल प्रतियां तथा छाया प्रतियां प्रस्तुत करनी होगी तथा पोर्टल पर अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा