जसवंतनगर(इटावा)। गांव मलाजनी के पास स्थित सिरसा नदी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार नदी में जा गिरा। गहराई 40- 50 फुट थी।पानी का बहाव तेज नहीं था, इसलिए बच गया। निकाले गए घायल बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।
मलाजनी गांव के पास स्थित सिरसा नदी के पुल के पास से बाइक सवार युवक मनसुख पूत्र रामसिंह(25 वर्ष) निवासी अछल्दा, मोटर साइकिल से अपनी बहन के घर जसवंतनगर में आ रहा था, जैसे ही नदी पुल पर पहुंचा, तो अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। युवक उछलकर सिरसा नदी में जा गिरा ।और बाइक डिवाइडर से चिपक गई, जबकि युवक नदी में जा गिरा, जिसे मौके पर पर पुलिस ने निकला, जहां से उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया है।
____
*वेदव्रत गुप्ता