बिजली चोरी करते पाये गये 13 विद्युत उपभोक्ता, एफ आई आर दर्ज

  *एसडीओ, जे.ई और विजिलेंस टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान    *जसवंत नगर में हड़कंप मचा 

 फोटो :- विद्युत चेकिंग अभियान चलाते विद्युत अधिकारी और विजिलेंस टीम
__________
जसवंतनगर(इटावा)। विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों
 के निर्देश पर गुरुवार तड़के उपखंड अधिकारी जसवंत नगर, अवर अभियंता एंव विजीलेंस टीम द्वारा हाई लास फीडरो के मोहल्लों कोठी कैस्थ ,न्यू गुलाब बाड़ी  इलाकों में  विद्युत चोरी के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग दौरान 13 उपभोक्ताओं को मीटर से पहले केबिल में कट लगाकर एवं अतिरिक्त केबिल डालकर सीधे विघुत चोरी करते पाया गया।

    इन पकड़े गए विद्युत चोरों के खिलाफ धारा 135 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई है।
    उपखंड अधिकारी अरविन्द कुमार और अवर अभियंता कौशल पांडे ने विद्युत चोरों को सचेत किया है कि  विद्युत चोरी से बाज आएं , अब किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने समय से लोगों से विद्युत बकाया जमा करने की भी अपील की।
    चेकिंग अभियान में  उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता नगर,अवर अभियंता विजिलेंस एवं विजिलेंस इंस्पेक्टर  सहित पूरी विजिलेंस टीम  अधिकारी मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button