जसवंतनगर(इटावा)। उच्च प्राथमिक विद्यालय धरवार जसवन्तनगर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन एक संस्था के संस्थापक रंजीत सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस चौकी प्रभारी आशीष कुमार तथा विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान रामब्रेश सिंह रहे।
समारोह में विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 30 होनहार विद्यार्थियों एवं खेल में मण्डल व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बालक बालिकाओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह पाल, ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन, समेकित शिक्षक/ प्रशिक्षक सत्यनारायण प्रसाद, प्रधानाध्यापक अमरपाल यादव, सुमनलता, हरिओम शिवहरे, उषा पाल खेल अनुदेशक हरिओम शाक्य एवं अभिभावक गण आदि उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
_____