________
जसवंतनगर (इटावा)। शनिवार को जसवंत नगर के सभी मेडिकल प्रैक्टिशनर्स यानी डॉक्टर्स और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने दोपहर ढाई बजे तक हड़ताल रखी और सभी डॉक्टर्स और मेडिकल व्यवसायियों ने नगर में मौन रहते कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च लुधपुरा चौराहा से लेकर बस स्टैंड चौराहे तक निकला गया, जिसमें डॉक्टरस अपने हाथों में जलती हुई कैंडल लिए शांति मार्च कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के खिलाफ देशभर में डॉक्टरों के फूटे गुस्से और देश के बड़े सरकारी अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी शनिवार को 24 घंटे काम बंद का ऐलान किया गया था। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने केंद्रीय कानून बनाने और अस्पतालों को अनिवार्य सुरक्षा अधिकारों के साथ सुरक्षित क्षेत्र करने की मांग की है।
जसवंत नगर में निकाले गए कैंडल मार्च में डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार, डॉ प्रदीप यादव, डॉक्टर स्वराज प्रकाश श्रीवास्तव, डॉक्टर शानू, डॉक्टर अवनीश कुशवाहा, डॉ योगेश एलानी डॉक्टर शिव गौर, डॉक्टर विश्वेंद्र गौड़, डॉ रवि वर्धन जैन, डॉक्टर संत राम बघेल, डॉ एस सी धनगर, पैथोलॉजिस्ट दीपक यादव, विमलेश रोहित, सुमित एवं मेडिकल स्टोर मालिक नीरज आदि भी चल रहे थे।
____
फोटो :- मेडिकल प्रैक्टिशनर्स जसवंतनगर में केंडिल मार्च निकालते