हाजी अहसान के यहां आयोजित हुआ बदायूं सांसद का अभिनंदन
* ताज कलेक्शन सेंटर का किया फीता काटकर उद्घाटन * सांसद ,सभासदों को ओढ़ाई शॉल
Madhav SandeshAugust 17, 2024
फोटो :- बंदायू सांसद आदित्य यादव का अभिनंदन करते हाजी अहसान, इनसेट में संबोधित करते आदित्य यादव
_______
जसवंतनगर (इटावा)। बदायूं के नवनिर्वाचित सांसद और जसवंत नगर विधायक शिवपाल सिंह यादव के सुपुत्र आदित्य यादव “अंकुर”के शुक्रवार को जसवंत नगर पहुंचने पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि व पालिका उपाध्यक्ष रहे हाजी मोहम्मद अहसान की अगुवाई में उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मोहम्मद अहसान द्वारा फक्कड़पुरा में खोले गए प्रतिष्ठान “ताज कलेक्शन रेडीमेड” का शुभारंभ भी आदित्य यादव “अंकुर” ने फीता काटकर किया।
हाजी अहसान ने सांसद आदित्य यादव का शॉल ओढ़ा कर तथा प्रतीक चिन्ह दे कर यादगार स्वागत किया।इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, ब्लॉक सपा अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, नगर सपा अध्यक्ष राहुल गुप्ता का भी आदित्य यादव के साथ ही मोहम्मद अहसान ने सॉल ओढाकर अभिनंदन किया ।
इस मौके पर सांसद आदित्य यादव ने कहा कि वह आज जो कुछ है, वह जसवंत नगर के लोगों के आशीर्वाद की वजह से ही है, क्योंकि उन्होंने जसवंत नगर में राजनीतिक सेवा करके जो नाम कमाया है, उसी की उपलब्धि उन्हें बदायूं सांसद के रूप में मिली है। उन्होंने कहा कि भले ही वह बदायूं के सांसद हो गए हैं, मगर वह जसवंत नगर के विकास कामों में बराबर रुचि लेते रहेंगे। यहां के लोगों से उनका जो जुड़ाव है, वह सदैव वैसा ही रहेगा, जैसा सांसद बनने से पहले था।
उन्होंने कहा कि हाजी मोहम्मद अहसान जैसे पार्टी के वफादार लोगों के यहां उन्हें जो असीमित यादगार सम्मान मिला है, उसके लिए वह उनके आभारी है।
इस अवसर पर विनोद यादव लंबरदार, वरिष्ठ सभासद राजीव यादव , सुनील यादव के अलावा 20 से ज्यादा सभासद मौजूद थे। हाजी अहसान ने इस अवसर पर दाल बाटी का आयोजन और सभी को सॉल ओधाकर स्वागत किया। मौजूद सभासदों में शोभा देवी, घमला देवी, मंजू देवी, देवेंद्र कुमार यादव, शेष कुमार यादव बिल्लू, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार, सतीश चंद्र, कमल प्रकाश पाल, साधना देवी,सोनी शाक्य, सुधीर यादव, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद इरफान, रुचि देवी आदि के अलावा बड़ी संख्या में नगर के गन्यमान्य नागरिक गण, हाजी भाई, मौलाना, मौलवी आदि भी उपस्थित थे।
_____वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshAugust 17, 2024