इटावा। 13 अगस्त, 2024 — सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) इटावा,ने बताया कि जनपद के ऐसे स्कूली वाहन एवं अन्य यात्री वाहन जिनका फिटनेस समाप्इटावा। 13 अगस्त, 2024 — सहायक सम्भागीय

इटावा। 13 अगस्त, 2024 — सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) इटावा,ने बताया कि जनपद के ऐसे स्कूली वाहन एवं अन्य यात्री वाहन जिनका फिटनेस समाप्इटावा। 13 अगस्त, 2024 — सहायक सम्भागी परिवहन अधिकारी (प्रशासन) इटावा,ने बताया कि जनपद के ऐसे स्कूली वाहन एवं अन्य यात्री वाहन जिनका फिटनेस समाप्त हो चुका है तथा फिटनेस कराने हेतु नोटिस देने के बाद भी फिटनेस नहीं करा रहे है। शासन द्वारा दिये निर्देशों के क्रम में नियमानुसार ऐसे 29 स्कूली वाहनों एवं 417 अन्य यात्री वाहनों का इस कार्यालय द्वारा तत्काल प्रभाव से पंजीयन निलम्बित कर दिया गया है।अतः उक्त से सम्बन्धित वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि निलम्बित किये गये वाहन का समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कर नियमानुसार फिटनेस करा लें। बिना फिटनेस के वाहन का संचालन कदापि न करें। यदि सम्बन्धित वाहन किसी भी प्रकार से प्रवर्तन अधिकारियों को संचालन में पाया जाता है तो लोकहित में एफ०आई०आर० आदि की नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व वाहन स्वामी का होगा।

Related Articles

Back to top button