इटावा 8 अगस्त। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलिट व्यूरो के पूर्व सदस्य,पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ,देश के दिग्गज वामपंथी नेता कामरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य के

बुद्वदेव भटटाचार्य को श्रद्धांजलि
इटावा 8 अगस्त। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलिट व्यूरो के पूर्व सदस्य,पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ,देश के दिग्गज वामपंथी नेता कामरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य केनिधन पर माकपा जिला कमेटी ने गहरे शाोक का इजहार करते हुये उन्हे भावभीनी श्रद्वान्जलि अर्पित की है। उनके सम्मान में पार्टी कार्यालय का लाल झन्डा झुकाया गया.
माकपा जिला कार्यालय पर का0 बुद्वदेव के सम्मान और स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया गया। माकपा राज्य मन्त्रिपरिषद सदस्य का0 मुकुटसिंह ने कहा कि बुद्वदेव एक सच्चे कम्युनिस्ट ,उच्चकोटि के वक्ता , मार्क्सवादी चिंतक व लेखक थे। वह 11 वर्षों तक प. बंगाल के मुख्यमंत्री और 24 वर्षौ तक विधायक रहे। अपने पीछे कोई सम्पत्ति नहीं छोड गये है। किसानो-ं मजदूरों ने अपना सच्चा दोस्त खो दिया है। उनकी मृत्यु से वामपंथी ,धर्मनिरपेक्ष और जनताॅत्रिक ताकतों की अपूर्णनीय क्षति हुई है।
शाोक सभा में सीटू के प्रान्तीय नेता अमर सिंह शााक्य,किसान सभा के प्रान्तीय संयुक्त मंत्री संतोष शााक्य,डीबीए इटावा,के अध्यक्ष ए.आई. एल.यू .के प्रान्तीय उपाध्यक्ष अनिलगौर एडवोकेट, माकपा शाहर के वरिष्ठ नेता प्रेमशंकर यादव, जनवादीनौजवान सभा( डी. वाई. एफ. आई.) के जिला मंत्री नरेन्द्र शााक्य,कार्यकारी मंत्री मोनू यादव, माकपा ब्रान्च मंत्री मनोज राठौर ,सकटनरायन सविता, निजामुद्दीन अंसारी, यूपी. एम. एस. आर. ए. नेता जाय मुखर्जी सहित तमाम लोगों ने श्रद्वान्जलि दी।

Related Articles

Back to top button