बीके मंजू बहन के स्मृति दिवस पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 72 लोगों के ब्लड की जांच हुई- डा.एस.सी.गुप्ता*

*बीके मंजू बहन के स्मृति दिवस पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 72 लोगों के ब्लड की जांच हुई- डा.एस.सी.गुप्ता*

*सफल जीवन जीने के लिए परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करें-ज्योति गुप्ता*

*इस नश्वर जगत में जो आया है उसे एक न एक दिन जाना ही पड़ता है- नीलम बहन*

*इटावा।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सिविल लाइन केंद्र की पूर्व मुख्य संचालिका आदरणीय राजयोगिनी मंजू दीदी का 12वां स्मृति दिवस पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाया गया।*

*इस अवसर पर केंद्र संचालिका नीलम बहन ने कहा कि इस नश्वर जगत में जो आया है उसे एक न एक दिन जाना ही पड़ता है इसलिए सदैव ऐसे सुकर्म करें जो हमारे जाने के बाद भी संसार हमें याद रखे।ईश्वर द्वारा प्रदत्त मार्गदर्शन के अनुसार ही हम कर्म करें ताकि उनका परिणाम सर्वजन सुखाय आधारित हो।*

*इस अवसर पर आशीर्वाद पैथोलॉजी के डॉक्टर एस.सी.गुप्ता द्वारा निशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया।*

*शिविर का उदघाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में डरने या घबराने के बजाय उससे डटकर मुकाबला करें तभी हम सफल जीवन जी पाएंगे।*

*शिविर संयोजक डॉक्टर एस.सी. गुप्ता ने कहा कि डायबिटीज से डरे नहीं परंतु संयमित जीवन शैली अपना कर सुखी जीवन जिया जा सकता है।हमें घी चीनी मैदा आलू चावल से परहेज करना चाहिए। शिविर में 72 लोगों का रक्त परीक्षण किया गया तत्पश्चात श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।*

*इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने कहा कि वर्तमान युग पुरुषार्थ का युग है हमें सुख पाने के लिए सुख के बीज बोने का पुरुषार्थ भी करना पड़ेगा।हमारा वर्तमान पुरुषार्थ हमारे भविष्य प्रारब्ध को निर्धारित करेगा।प्रीति बहन ने मंजू बहन के साथ का अनुभव साझा करते हुए कहा कि मंजू बहन ने जीवन भर मर्यादित जीवन शैली अपना कर सर्वजन का असीम स्नेह पाया।उनकी ओज पूर्ण वाणी कुशल प्रशासन शैली दृढ़ संकल्प शक्ति स्पष्टवादिता आदि गुणों को जीवन में आत्मसात करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि देना होगा।*

Related Articles

Back to top button