,_____
सैफई, जसवंतनगर (इटावा)। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित खेल प्रशिक्षण केंद्र सैफई में हैंडबाल विधा (बालक वर्ग) के लिए चयन प्रक्रिया 29 और 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
यह चयन प्रक्रिया 12 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए है।केंद्र प्रभारी विमलेश यादव ने बताया कि चयन प्रक्रिया का समय 29 जुलाई को सुबह 7 से 9 बजे तक मास्टर चंदगीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्धारित किया गया है।
चयन में भाग लेने वाले बच्चों को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खेल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की चार फोटो, स्कूल का चरित्र प्रमाण पत्र, सरकारी मेडिकल प्रमाण पत्र, और शैक्षणिक प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।चयन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क नंबर 8770625975 और 7018763535 पर कॉल किया जा सकता है।
_____वेदव्रत गुप्ता