______
जसवंतनगर (इटावा)एटीएम से छेड़खानी कर धोखाधड़ी से रूपये निकालने वाले एक अभियुक्त को जसवंतनगर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार गया है।
उससे से छेड़खानी में प्रयुक्त उपकरण जैसे 5 एटीएम कार्ड, 3 काली प्लास्टिक की पट्टी टेप लगी, एक एक प्लास, पेचकस, कटर, टेप 8 चाबी, 1 बस टिकट, 1 इन्क्वारी एटीएम पर्ची तथा 350 रुपए बरामद किए गए हैं ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि
जसवंतनगर पुलिस ने उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी सोमवार/मंगलवार को देर रात्रि डेढ़ बजे की।
उन्होंने बताया कि अनूप कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम बीनामऊ, थाना सिढ़पुरा, जनपद कासगंज द्वारा थाना जसवंतनगर पर लिखित तहरीर दी गयी थी कि “हिताची पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड” कम्पनी द्वारा जसवंतनगर के मोहल्ला लुधपुरा स्थित एसबीआई एटीएम का रखरखाव किया जाता है । 21 जुलाई को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त एटीएम में छेड़छाड़ की गयी है। जिससे एटीएम का शटर छतिग्रस्त हो गया। थाना जसवंतनगर पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर धारा 303(2)/324(4)/324(5) बीएनएस मुकद्दमा पंजीकृत किया गया।
सोमवार रात्रि जसवंतनगर पुलिस के थाना प्रभारी राम सहाय सिंह और कस्बा इंचार्ज संत कुमार आदि फोर्स जब गश्त पर था। इसी दौरान कचौरा रोड स्थित चौधरी सुघर सिंह कालेज के पास स्थित एटीएम में एक व्यक्ति छेड़छाड़ करता हुआ दिखायी दिया, जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर गिरफ्तार किया गया।पकड़े गये व्यक्ति से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी । पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह एटीएम मशीन में प्लास्टिक की काली पट्टी में टेप लगाकर जनता के लोगो के एटीएम पासवर्ड देखकर रुपयों की चोरी करता है ।गिरफ्तार अभियुक्त फिरोजाबाद जनपद का राजेश कुमार (45 वर्ष) पुत्र जयपाल निवासी ग्राम इटौरा थाना मटसेना है। वह पहले भी आगरा में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते गिरफ्तार किया जा चुका है।
वेदव्रत गुप्ता
_____