फोटो:- खंड विकास कार्यालय जसवंतनगर में पौधरोपण करते अनुज मोंटी यादव एवं बीडीओ श्वेता सिंह
_______
जसवंतनगर(इटावा)। पौधरोपण अभियान के तहत जिले भर में चल रहे कार्यक्रमों के तहत विकास खंड कार्यालय जसवंतनगर में “पेड़ लगाओ- पेड़ बचाओ” जन अभियान के तहत क्षेत्र पंचायत कार्यालय में पौधों का पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव और बीडीओ श्वेता सिंह की उपस्थिति में पौधरोपण किए जाने हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगो को शामिल होने का आह्वान किया गया। अनुज मोंटी यादव ने कहा कि पौधे हमारे जीवन के लिए अमूल्य धरोहर हैं और उनकी महत्ता किसी से छुपी नहीं है। इसीलिए सभी लोगों को अबकी बार एक पेड़ अपनी मां के नाम से रोपित कर उसकी देखभाल करनी चाहिए, क्योंकि एक मां जिस तरह हमसे कुछ नहीं लेती उसी तरह पौधे हमसे कुछ लेते नहीं, बल्कि हमारे जीवन को खुशहाल बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि हम पौधे लगाकर अपनी आने वाली पीढ़ी को एक वरदान देने है, जिससे वह एक स्वस्थ ज़िन्दगी जी सकेंगे।
खंड विकास अधिकारी श्वेता सिंह ने पेड़ पौधों से समस्त मानव और उनके जीवन को होने वाले लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पेड़- पौधों की कमी से मौसम और ऋतुयें असंतुलित होती ही है। मानव जीवन में भी काफी समस्याये उत्पन्न हो जाती हैं।
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत कार्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।