17 से ज्यादा मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर बदमाश तमंचे सहित गिरफ्तार
Madhav SandeshJuly 21, 2024
फोटो:- गिरफ्तार अभियुक्त की जानकारी देते एसएसपी इटावा
____
जसवंतनगर (इटावा)। थाना पुलिस ने कुल मिलाकर 17 से ज्यादा अपराधिक मामलों में संलग्न रहे एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को 12 बोर के एक तमंचा तथा एक कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुनील कुमार (37 वर्ष) पुत्र राधा मोहन निवासी ग्राम सिरसा, बीमा मऊ, थाना जसवंत नगर है। उसे थाना प्रभारी जसवंत नगर रामसहाय सिंह उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह आदि ने वाहन चेकिंग के दौरान जसोहन बगिया गेट के पास से रविवार सुबह 10 बजे के आसपास गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा ने इस अभियुक्त की गिरफ्तारी पर जानकारी देते बताया है कि इस अभियुक्त पर थाना जसवंतनगर, बलरई, सिविल लाइन आदि थानों में बलात्कार लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट आदि के 17 से ज्यादा मुकद्दमे दर्ज हैं।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshJuly 21, 2024