फोटो :- एसडीएम बैठक लेते
जसवंतनगर(इटावा)। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान तथा ब्लॉक टास्क फोर्स टीकाकरण कार्यक्रम पर शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय अंतर्विभागीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सत्यमजीत द्वारा की गई।
यूनिसेफ के द्वारा रिपोर्ट की गई कि “अधियापुर” गांव में प्लान के अनुसार साफ सफाई नही हुई है। उपजिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी व्यक्त की ।
एडीओ पंचायत जसवंतनगर को निर्देशित किया गया कि संबंधित सचिव से स्पष्टीकरण लें।
बैठक में पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस विभाग,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि के भी अधिकारी गण उपस्थित रहे।
मॉनिटरिंग में दस्तक अभियान में आंगनवाड़ी की विजिट 40 प्रतिशत पाई गई, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी ने आईसीडीएस से सीडीपीओ को निर्देशित किया कि संबंधित आंगनवाड़ी को चेतावनी पत्र जारी करें।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। विभाग को निर्देशित किया गया कि वह सुनिश्चित करें कि सभी आशाएं दस्तक अभियान में घर घर भ्रमण करें तथा अन्य विभाग से समन्वय रखें।
शिक्षा विभाग प्रतिदिन संचारी अभियान पर बच्चों और अभिवाभकों को जाकरूक करते रहें।
*वेदव्रत गुप्ता