_______
जसवंतनगर(इटावा) माडिया सेल इटावा एवं थाना बलरई पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर इंस्ट्राग्राम पर 13 जुलाई को एक व्यक्ति द्वारा हिन्दूओ के प्रथम पूज्य देवता गणेश के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार किया है। उसका विडियो तेजी से वायरल हुआ था ।
इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों को प्राप्त कर घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए सोशल माडिया सेल द्वारा थाना बलरई को अवगत कराया गया था और बलरई पुलिस में धारा 299 बीएनएस व धारा 67 आईटी एक्ट के तहत व्यक्ति के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया था ।
रविवार को सोशल मीडिया टीम और बलरई पुलिस ने अभियुक्त विमल कुमार (25 वर्ष) पुत्र रामखिलाडी, निवासी ग्राम तुलसी नगर ,बाउथ थाना बलरई को गदोखर चौराहा से दोपहर डेढ़ बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी में सोशल मीडिया सेल की प्रभारी उपनिरीक्षक यशोदा रानी और थानाध्यक्ष बलरई अमित कुमार मिश्रा तथा टीम का योगदान बताया गया है।
_____
*वेदव्रत गुप्ता