आरएसएस ने आयोजित किया वन विहार, एक साथ सभी ने किया “सहभोज”
*भगवान राम की मर्यादाओं पर चलता आरएसएस: रामनरेश शर्मा *पूर्व सांसद रघुराज सहित 400 से ज्यादा लोग रहे मौजूद
गुरु सामान पूजे जाने वाले ध्वज के पूजन और रोहण के साथ कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन पूर्वान्ह में शुरू हुआ और कई घंटे चला।इस दौरान वैचारिक अभिव्यक्ति के साथ साथ व्यायाम और विभिन्न खेलों के आयोजन भी हुए, जिनमें तन्मयता से स्वयंसेवकों ने शिरकत की। बाद में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित स्वयं सेवकों, बच्चों, किशोरों, एवं विभिन्न उम्र के लोगों ने एक साथ सहभोज ग्रहण किया।
नगर संचालक राजनारायण शर्मा ने विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों से वायुमंडल निरंतर बिगड़ने पर अपनी चिंता जाहिर की और ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण पर बल दिया। यदि हम सबको वायुमंडल संरक्षण और निरंतर बढ़ रहे तापमान पर नियंत्रण के लिए प्रकृति संरक्षण पर ज्यादा जोर देना चाहिए। इस मौसम में अधिक से अधिक पौधरोपण अभियान चलाना चाहिए तथा पेड़ पौधों की रक्षा और वृक्षों के कटान पर रोक के लिए अभियान चलाना चाहिए।
प्रेम बाबू राजपूत, राकेश पाल, सुग्रीव धाकरे, बटेश्वरी दयाल प्रजापति,मोहित, शारीरिक प्रमुख विक्रम, नगर शारीरिक प्रमुख प्रांशु, ,प्रदीप,खंड बौद्धिक प्रमुख प्रेम किशोर पाठक, जिला समग्र ग्राम विकास प्रमुख सुनील धनगर , मोहित यादव, नगर सोशल मीडिया प्रमुख तुषार गुप्ता, सतेन्द्र तोमर, ओम् बघेल, यश वर्धन आदि रहे। कुल मिलाकर400- 500 ज्यादा लोग वन विहार कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सहभोज किया