सैफई में शिक्षकों ने किया ऑनलाइन उपस्थित का विरोध 

*जमकर नारेवाजी की

सैफई/जसवंतनगर ( इटावा)। बेसिक शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति ( डिजिटलाइज्ड अटेंडेंस) को लेकर   खंड शिक्षा अधिकारी सैफई ने बीआरसी सैफई पर  प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाई गई।
     विभिन्न संगठनों के आह्वान पर पर शिक्षकों ने एक स्वर में डिजिटाइजेशन ऑनलाइन उपस्थिति का पूर्ण बहिष्कार किया।
शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि जब तक शिक्षकों की मांगे पूरी नही हो  जाएंगी  तब तक बहिष्कार जारी रहेगा। 
   दर्जनों शिक्षकों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र सैफई पर ऑनलाइन उपस्थिति  का विरोध करते कहा कि जब तक सरकार शिक्षकों की माँगों को पूरा नहीं करती है तब तक  डिजिटाइजेशन का पूर्ण रूप से विरोध किया जाएगा कोई भी पंजिका ऑनलाइन नहीं की जाएगी।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button