जसवंतनगर पुलिस ने दो ट्रैक्टरों समेत अन्तर्जनपदीय चोर को किया गिरफ्तार

 *  दोनो ट्रैक्टर जसवंतनगर इलाके से हुए थे चोरी   *एक 24 घंटे के अंदर बरामद  * दोनों ट्रैक्टर की कीमत 10 लाख  रुपए

फोटो :- प्रेस वार्ता दौरान एसएसपी संजय कुमार वर्मा तथा बरामद ट्रैक्टरों के साथ जसवंतनगर पुलिस टीम
 
जसवंतनगर(इटावा)। थाना क्षेत्र के दयालपुरा और  नगला नवल गांव से चोरी हुए दो महिंद्रा ट्रैक्टरों को बरामद करने के साथ, उन्हें चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के सरगना को धर दबोचने में जसवंतनगर पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
     

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने ट्रैक्टरों की  बरामदगी को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए बताया है कि दिनांक 31मई, 24 को भूरे सिंह पुत्र हरवंशलाल निवासी ग्राम दयालपुरा का  अज्ञात चोरों द्वारा महिन्द्रा ट्रैक्टर चोरी कर लिया गया था।इसी प्रकार10 जुलाई,2024 को दिनेश पुत्र गंगाप्रसाद निवासी ग्राम नगला अर्जुन थाना जसवंतनगर का  ट्रैक्टर रात डेढ़  बजे उसके खेत से अज्ञात चोरो चोरी कर ले गए थे । 

      उक्त दोनों ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना जसवंतनगर की पुलिस टीमों का गठन किया था।
  टीम को रात्रि भ्रमण के दौरान 10/11 जुलाई की रात  आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि शंकर ढाबे के पास बन्द पड़े भट्टे के पीछे कुछ लोग 2 ट्रैक्टर लिए खड़े हैं। सूचना पर तत्काल  वहां  पहुंचकर घेराबंदी करते हुये थाना जसवंतनगर पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर पर बैठे एक व्यक्ति को  जसवंतनगर  क्षेत्रान्तर्गत शंकर ढाबे के पास बंद पडे भट्टे के पीछे से रात्रि पौने दो बजे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके 3 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर  फरार हो गए। 
     गिरफ्तार व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उस ने अपना नाम राजेश कुमार उर्फ सुनील(42 वर्ष) पुत्र भूरे सिंह उर्फ सुभाष चन्द्र निवासी ग्राम गुदाऊ टार, डूँमर सिंह, थाना लाइनपार, जनपद फिरोजाबाद  बताया । यह भी  बताया कि मन्तोष पुत्र राजवीर सिंह, सत्यप्रकाश पुत्र घासीराम  तथा अभिषेक पुत्र इन्द्रवीर, 4. लालू उर्फ अजय पुत्र रामगोपाल, 5. जैकी उर्फ भूरा पुत्र नासिर ने मिलकर करीब एक माह पहले यह महिन्द्रा 585 डी आई ट्रेक्टर ग्राम दयालपुरा जसवन्तनगर तथा महिन्द्रा 575  डी आई ग्राम नगला अर्जुन थाना जसवन्तनगर के पास खेत से रात्रि के समय चोरी किये थे । 
मैं व मेरे साथीगण अभिषेक,  लालू उर्फ अजय तथा जैकी उर्फ भूरा इन ट्रैक्टरों को मध्यप्रदेश में बेचने के लिए ले जा रहे थे । हम लोगों ने एक ट्रैक्टर महिन्द्रा 265 डी आई ग्राम मीठेपुर, मैनपुरी से चोरी किया था, जिस ट्रैक्टर को मन्तोष व सत्यप्रकाश बेचने जा रहे थे, जिन्हे ट्रैक्टर  सहित थाना करहल मैनपुरी पुलिस ने पकड़ लिया था।
    गिरफ्तार राजेश कुमार उर्फ सुनील पुत्र भुरे सिंह  की गिरफ्तारी और ट्रैक्टरों की बरामदगी की टीम में थाना प्रभारी जसवंतनगर रामसहाय सिंह के अलावा  उपनिरीक्षक गण प्रशान्त कुमार, और अनुज कुमार तथा  हेड कांस्टेबल बेलाल अहमद व  कांस्टेबल विकास तथा रविन्द्र कुमार की भूमिका की प्रेस वार्ता में एसएसपी  ने जमकर सराहना की।
    गिरफ्तार राजेश कुमार अंतर्जनपदीय बदमाश और सरगना है। मैनपुरी और इटावा में ट्रैक्टर चोरी के कई मुकद्दमे उस पर हैं।
 चोरी गए अपने अपने ट्रैक्टरों की बरामदगी पर उनके मालिकों भूरे सिंह दयालपुरा और दिनेश कुमार निवासी नगला अर्जुनने इटावा एसएसपी  इटावा की कार्यशैली और जसवंत नगर थाना पुलिस टीम की भूरि भूरी प्रशंसा की है।
____
 *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button