नगर पालिका बोर्ड की चार महीने से बैठक न होने से सभासद रुष्ट 

   *राजीव यादव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपाया    *हर महीने बैठक बुलाने की मांग

 

फोटो :- जानकारी देते सभासद राजीव यादव
  
______
जसवंतनगर (इटावा)! पिछले चार महीनो से नगर पालिका परिषद जसवंत नगर की बोर्ड बैठक  आयोजित न होने पर बोर्ड के सभासदों ने रोष व्यक्त किया है।
      उन्होंने अधिशासी अधिकारी तथा पालिका अध्यक्ष को बाकायदा लिखित ज्ञापन देकर हर महीने बोर्ड  बैठक बुलाने की मांग की है। 
     वरिष्ठ सभासद राजीव यादव ने बताया है कि नगर पालिका जसवंत नगर के बोर्ड की बैठक पिछली 7 मार्च को आयोजित की गई थी। यह बैठक पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार के कार्यकाल की तीसरी बैठक थी। उसके बाद से अब तक कोई भी बैठक आहूत नहीं की गई है और न ही आय-व्यय बजट पास करने के बाद, बजट की पुष्टि के लिए ही बोर्ड की बैठक  बुलाई गई है।
     जबकि उत्तर प्रदेश सरकार का साफ निर्देश है कि हर नगर पालिका में प्रत्येक माह बोर्ड की बैठक होनी चाहिए। 
     सभासदों ने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि बोर्ड की बैठक न होने से हम सभी सभासद अपने-अपने  वार्डों की समस्याएं तथा नगर के अन्य महत्वपूर्ण कार्य बोर्ड  बैठक के माध्यम से नहीं उठा पा रहे हैं, जिससे नगर वासी अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं। 
    सभासदों ने तुरंत और हर माह बोर्ड बैठक बुलाने की मांग करते इस माह  तुरंत ही बैठक कराने की व्यवस्था की  भी मांग की है।
    दिए गए ज्ञापन में सभासद गण दिलीप कुमार, इरफान खान, संजय कुमार, गीता देवी, सोनी शाक्य, मोहनी दूबे, संजीव यादव, शिखा शाक्य, शोभा देवी ,सुधीर यादव, 
मोहम्मद फैजान आदि के हस्ताक्षर हैं।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
 _____ 

Related Articles

Back to top button