विशिष्ट बीटीसी एसो.ने पेंशन विकल्प पत्र को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन

 *मंगेश यादव ने किया नेतृत्व

फोटो :ज्ञापन सौंपते मंगेश यादव और संगठन के सदस्य गण
____
   
जसवंतनगर(इटावा)। विशिष्ट बी टी सी  शिक्षक बेसिक  एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा बुधवार को भारी संख्या में शिक्षकों के साथ पहुंचकर  जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय इटावा पर पहुंचकर पेंशन और डिजिटल हस्ताक्षर को लेकर ज्ञापन दिया।
   

नेतृत्व संगठन  के जिला अध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष  मंगेश यादव कर रहे थे। 

   ज्ञापन में  28 मार्च 2005 से पूर्व प्रकाशित पदों पर नियुक्त शिक्षकों और कार्मिकों को शासन के आदेश के परिप्रेक्ष्य में पेंशन हेतु विकल्प पत्र अति शीघ्र लिए जाने की मांग की गई।
 ज्ञापन बीएसए  इटावा और वित्त एवं लेखाधिकारी  इटावा को सौंपे गए और और तुरंत इस पर कार्रवाई करने की मांग की गई। 
     बीसीए  ने संगठन को आश्वासन दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर पेंशन हेतु विकल्प पत्र हेतु आदेश जारी कर दिया जाएगा।
   साथ ही अव्यवहारिक ऑनलाइन उपस्थिति और डिजिटलाइजेशन के विरोध में एक ज्ञापन बीएसए  के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को प्रेषित किया गया। अन्य विभागों में भी ऑनलाइन उपस्थिति लागू कर बेसिक शिक्षा विभाग में कुछ ज़रूरी सुधारों के साथ ऑनलाइन उपस्थिति और डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया लागू करने की मांग संगठन ने पुरज़ोर तरीके से रखी है।
   ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से वि बी टी सी वे एसो के जिलाध्यक्ष मंगेश यादव, महामंत्री  देवेश कुमार राणा, जिला प्रभारी सुधेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेकानंद भदौरिया, वरिष्ठ संगठन मंत्री शरद यादव, कोषाध्यक्ष दीपक राज, उपाध्यक्ष गण आलोक चौहान, अनूप कुमार दीक्षित, ऋषि कसाना, विकास यादव, देवेन्द्र कुमार, प्रताप सिंह वर्मा, सूर्य प्रकाश, महिला उपाध्यक्ष गण  ज्योति सिंह, विमलेश कुमारी, स्वर्ण रेखा, रिंकी यादव, संयुक्त मंत्री शिववीर गौतम, नीरज कुमार, प्रवीण कुमार यादव, अनिल कुमार, सतेंद्र कुमार, देवेन्द्र यादव, संगठन मंत्री गण  अखिलेश कुमार, खालिद अतहर अंसारी, आनंद बाबू, दिलीप कुमार, चंद्र कांत, रवि सक्सेना, प्रवक्ता गण प्रवीण कुमार पांडेय, शैलेंद्र कुमार, मुकेश त्रिपाठी, सुशील कुमार यादव, कमलदीप यादव, गजेंद्र कुमार मीडिया प्रभारी गण विवेक कुमार गुप्ता, सुमन कुमार झा सदस्य गण संजीव शाक्य , हम्मीर सिंह, अगम प्रकाश, जया भारती, दुर्गेश नंदिनी, पूनम सिंह और प्रमिला गुप्ता, मु० जफर  थे ।
   इसके अलावा बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों में मनोज कुमार, अनुज कुमार दीक्षित, यादव जितेंद्र सिंह, अजय किशोर, बृजेंद्र सिंह, रजनीकांत, अवध बिहारी और भारी तादाद में अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button