ओवरटेकिंग की होड़ में लोडर डिवाइडर से टकराया दो भाई घायल
_____
जसवंतनगर(इटावा) गाजियाबाद से गैल दिबियापुर का सामांन लेकर जा रहे एक लोडर में ओवरटेकिंग के दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी। लोडर में सवार दो सगे भाई घायल हो गए।
यह घटना पीसीएफ गोदाम के पास यहां नगर में ओवरब्रिज पर ट्रक और लोडर दोनों द्वारा एक दूसरे को क्रॉस करने के दौरान घटी ।इस से लोडर फ्लाई ओवर पर डिवाइडर में जा घुसा। इससे दीपक भारद्वाज(22 वर्ष) पुत्र त्रिवेदी भारद्वाज व उसका भाई अंकित भारद्वाज(23 वर्ष) निवासी गाजियाबाद घायल हो गए। दोनों घायल भाईयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। हालात खतरे से बाहर है।
___वेदव्रत गुप्ता