इटावा मे पानी मे फसी स्कूली बस लापरवाही का नतीजा बच्चो की जान से खिलवाड़
इटावा मे पानी मे फसी स्कूली बस लापरवाही का नतीजा बच्चो की जान से खिलवाड़
इटावा मे पानी मे फसी स्कूली बस लापरवाही का नतीजा बच्चो की जान से खिलवाड़
इटावव : मे हुई बारिश के बाद मैनपुरी अंडर पास मे बडे पैमाने पर बरसाती पानी भर गया
पानी भर जाने से अंडर पास मे बस फस गई बस मे स्कूली छात्र छात्राये मौजूद थीं लापरवाही का नतीजा बच्चो की जान से खिलवाड़ पानी में फंसी बस बच्चो से भरी डीपीएस स्कूल की बस अंडरपास में भरे पानी में फंसी जेसीबी की मदत से फंसी बस को निकाला,बच्चो में भय का माहौल अनहोनी होने पर कौन लेता जिम्मेदारी,ड्राइवर या स्कूल की लापरवाही
हर साल अंडरपास में भरता है पानी, लोग होते हैं परेशान
आपको बता दें कि हर साल यहां बारिश के दौरान पानी भर जाता है और जिसके बाद लोगों को काफी परेशानी होती है। यहां कई दफा ऐसा भी देखने को मिला है कि यहां से कई बड़े वाहन गुजरते हैं और ज्यादा पानी भरा होने के बाद अचानक से उनकी गाड़ी खराब हो जाती है फिर उनका रेस्क्यू करने के लिए टीम को बुलाना पड़ता है। पिछली बार देखा गया था कि इस अंडरपास में एक कार फंस गई थी जिसमें कई लोग मौजूद थे जिन्होंने कार की छत पर खड़े होकर अपनी जान बचाई थी। अंडरपास में जब कभी भी पानी भरता है तो नगर पालिका के द्वारा मोटर के जरिये पानी को बाहर निकालने का काम किया जाता है। ऐसी तस्वीर हर साल देखने को मिलती है। लेकिन जनता को इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है।