____
फोटो :- गिरे हुए मकान के साथ राम विलास शंखवार
जसवंतनगर (इटावा)। यहां नगर में दिन भर चली बरसात के चलते लुध पुरा मोहल्ला में एक गरीब मजदूर के मकान का लेंटर भर-भरा कर गिर गया, जिससे उसके घर की गृहस्थी का हजारों रुपए कीमत का सामान नष्ट हो गया।
उसकी 8- 9 वर्ष की बेटी लेंटर गिरने के दौरान घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक सभासद सत्यभान शंखवार वाली गली में स्थित चौक में रामविलास शंखवार का मकान है। बरसात के कारण मकान का गाटर – पटिया का लेंटर अचानक ढह गया। लेटर के नीचे उसकी बेटी मानसी लेटी हुई थी ,जो लेंटर गिरने के दौरान वहां से एकदम भागी, जिससे उसके मामूली चोट ही आईं।
लेंटर गिरने की आवाज सुन मोहल्ले व आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया गया है कि रामविलास के घर का 15- 20 रुपए का गृहस्थी का सामान नष्ट हुआ है। लोगों ने बताया है कि रामविलास काफी गरीब और मजदूरी करके अपना और अपनी बेटी का भरण पोषण करता है। उसकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है उसके दो बेटे बाहर रहकर नौकरी करते हैं। मौके पर पहुंचकर मोहल्ले के सभासदपति गुड्डा शाक्य ने रामविलास को ढाढस बंधाया और सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।
____
*वेदव्रत गुप्ता