___________
जसवंतनगर (इटावा)। नगर के होनहार छात्र ‘सत्यांश गुप्ता’ ने “जी- एडवांस्ड” एग्जाम क्वालीफाई करके आईआईटी नई दिल्ली में एडमिशन पाया हैं।
नई दिल्ली स्थित आईआईटी में उसकी देश भर में आई उत्कृष्ट आल इंडिया 2585 रेंक के कारण उसे पहली ही काउंसलिंग में प्रवेश मिला है।
यह होनहार युवक नगर के कटरा पुख्ता ‘चौक’ मोहल्ला का निवासी तथा नगर के सपा अध्यक्ष राहुल गुप्ता का भतीजा होने के साथ साथ श्रीकृष्ण उत्सव महल के प्रोपराइटर हीरालाल गुप्ता का पौत्र है। उसके पापा आदेश गुप्ता कानपुर के डीएवी कालेज में प्रवक्ता हैं। सत्यांश की प्राथमिक शिक्षा जसवंतनगर में शुरू हुई थी। आगे की शिक्षा उसने कानपुर के पदमपति सिंघानिया और डीपीएस कानपुर में की।
उसकी इस सफलता और जसवंतनगर का नाम गौरवान्वित करने पर अनेक लोगों ने उसे शुभकामनाएं देते उसके द्वारा नित नए सौपान हासिल करने की कामना की है।
_____वेदव्रत गुप्ता