15 दिनों पूर्व फांसी पर लटके युवक की इलाज दौरान मृत्यु
____
जसवंतनगर(इटावा)। एक युवक को फांसी पर लटककर आत्महत्या का प्रयास करने के दौरान15 दिन पूर्व फांसी से उतारकर सैफई पीजीआई में भर्ती करवाया गया था।
उस यवक की इलाज के दौरान गुरुवार सुबह मृत्यु हो गई।
छिमारा रोड स्थित प्रतापपुरा गांव निवासी प्रवेश कुमार उर्फ साधु(22 वर्ष) पुत्र राम प्रसाद ने अपने भाई की शराब की लत को लेकर घर में क्लेश के चलते 15 दिन पूर्व घर से थोड़ी दूर खड़े एक पेड से लटककर फांसी लगाने का असफल प्रयास किया था।
लोगों ने ज़ब उसे पेड़ पर लटके देखा था तो उन्होंने आनन फानन में उसे पेड़ से उतारकर सांसें चलती हालत में ले जाकर सैफई पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया था। इलाज दौरान गुरुवार को सुबह प्रवेश कुमार की मौत हो गई। सूचना से गांव में शोक की लहर फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
____वेदव्रत गुप्ता