_____
जसवंतनगर(इटावा)।चौ सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के एकेटीयू द्वारा घोषित किए गए बी फार्मा के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के परीक्षाफल में छात्र- छात्राओं का प्रदर्शन हमेशा की तरह जोरदार और काबिले तारीफ रहा है।

इस परीक्षाफल में प्रथम सेमेस्टर की खुशी शर्मा ने 83.58 प्रतिशत अंक हासिल करके कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जब कि तृतीय सेमेस्टर से जैनब ने 77.3 प्रतिशत अंक प्राप्त करके लगातार अपने तीसरे सेमेस्टर में भी कॉलेज टॉप किया।
प्रथम सेमेस्टर से अन्य छात्रों में अन्नू राजपूत 83.31 प्रतिशत, नमन शाक्य और रोहित जैन 82.75 प्रतिशत, मो कैफ रज़ा 81.65 प्रतिशत, अमन राज 79.86 प्रतिशत ने भी उत्कृष्ट अंक प्राप्त करके शीर्ष बच्चों में अपनी जगह बनाई है।
तृतीय सेमेस्टर से अभय कुमार 75.9 प्रतिशत, अफ़ज़ल मंसूरी 75.5 प्रतिशत, गुलशन 75.3 प्रतिशत , आशुतोष 74.2 प्रतिशत ने सबसे शानदार परीक्षाफल प्राप्त किया।
कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव ने सभी टॉपर्स का जोरदार अभिनंदन करते उन्हे फूलमालाओं से लाद दिया साथ ही बधाई भी दी।
उन्होंने कहा कि इसी तरह मेहनत और लगन से ऐसे उत्कृष्ट परिणाम देते रहे। कॉलेज बी फार्मा के बाद भी इन छात्र छात्राओं की हर संभव मदद करेगा।इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप कुमार एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
____
*वेदव्रत गुप्ता