भाजपा महामंत्री के भाई और साझीदार के साथ मारपीट
*साझीदार को लेकर अनु.जाति, जनजाति एक्ट में मामला दर्ज
_____
जसवंतनगर। भतौरा गांव निवासी
भाजपा के जिला महामंत्री के भाई और उनके खेत की साझीदार के साथ बुधवार को गांव के लोगो ने मारपीट कर दी।भाई और साझीदार दोनों खेतो पर काम कर रहे थे। चौधरी शशिकांत पुत्र स्व पदम सिंह चौधरी निवासी भतौरा ने पुलिस को तहरीर में बताया कि बुधवार शाम वह अपने खेत पर कार्य करा रहा था। इसी बीच विपक्षीगण भतोरा निवासी प्रमोद पुत्र जोधा सिंह, रघुनाथ पुत्र नामालूम मनोज पुत्र नेकसे दिलीप पुत्र रामचंन्द्र आ गये और पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट और गाली गलौज करने लगे। जब मना किया तो इन लोगो ने मेरे और साझीदार पर लाठी डंन्डो से टूट पड़े।
मुझे और मेरे साझीदार दिनेश पुत्र छिकौडीलाल के सिर के अलावा शरीर में काफी चोटे आ गईं। मेरा साझीदार जो अनुसूचित जाति(हरिजन) धोबी है। उसे जाति सूचक फोस गालियां दी।
जसवंतनगर पुलिस ने धारा 323, 504 तथा एस सी,एस टी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया है।क्षेत्राधिकारी विवेक जावला ने स्वयं तफ्तीश शुरू करते नामजदों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं।
____ वेदव्रत गुप्ता