____
जसवंतनगर(इटावा)। इंस्टाग्राम पर प्रेम कर अपने जालौन जिले के प्रेमी के साथ फरार होने वाली और गंगा घाट पर शादी रचा लेने वाली यहां के क्षेत्र की एक युवती को उसके प्रेमी संग पुलिस ने हालांकि कचौरा रोड स्थित एक स्थान से सोमवार को बरामद तो किया, मगर शादी कर चुके इस जोड़े पर कोई कार्यवाही की पुलिस हिम्मत नहीं जुटा पाई और दोनों को जाने दिया।
20 वर्षीया जसवंतनगर क्षेत्र के एक गांव की यह एक युवती 36 दिन पूर्व अपने घर से मोबाइल सही करवाने के बहाने निकली थी। फिर घर नहीं लौटी थी तो परिजनों ने थाना जसवंतनगर में तहरीर दी थी। युवती प्रेमी के साथ जालौन जिले में प्रेमी के पास पहुंची थी।
पुलिस ने यहां कचौरा रोड स्थित रेलवे ब्रिज से दोनों को आज बरामद किया। पुलिस थाने लाई, पूछताछ में पता चला कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के पास गई थी।अब उसने उसी से शादी कर ली है। परिजनों ने आकर किशोरी को समझाया भी, मगर युवती नहीं मानी। प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। अंत में पुलिस ने भी उन दोनों को एक साथ परिजनों की मौजूदगी में जाने की छूट दे दी।
वेदव्रत गुप्ता
_____