अवैध खनन नहीं होने देंगे, नए थाना प्रभारी रामसहाय ____ जसवंत नगर (इटावा)। वरिष्ठ पुलिस कप्तान संजय कुमर वर्मा ने जसवंत नगर थाने के थाना प्रभारी कपिल दुबे को हटाते हुए नए थाना प्रभारी के रूप में रामसहाय सिंह को भेजा है, जिन्होंने रविवार को ही चार्ज संभाल लिया। नए थाना प्रभारी राम सहाय सिंह इटावा फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में क्राइम इंस्पेक्टर के रूप में अब तक तैनात थे। नए थाना प्रभारी ने साफ तौर पर कहा है कि वह जसवंत नगर इलाके में अवैध खनन को युद्ध स्तर पर रोकेंगे और खनन माफियाओं की जगह सलाखों में होगी। उन्होंने बताया कि उन्हें सब पता है कि जसवंत नगर इलाके में किस तरह खनन का धंधा चल रहा है। उन्होंने चार्ज संभालते ही खनन माफियाओं और दलालों की पूरी फेहरिस्त एकत्र करने का काम वरीयता से किया है। श्री राम सहाय ने कहा कि कानून और व्यवस्था पूरी चुस्त दुरुस्तगी से वह चलाएंगे। शासन और अपने वरिष्ठ अफसरों की मंशानुरूप काम करेंगे। _____

*कपिल दुबे गए, रामसहाय सिंह ने चार्ज संभाला

   
जसवंत नगर (इटावा)। वरिष्ठ पुलिस कप्तान  संजय कुमर वर्मा ने जसवंत नगर थाने के थाना प्रभारी कपिल दुबे को हटाते हुए नए थाना प्रभारी के रूप में रामसहाय सिंह को भेजा है, जिन्होंने रविवार को ही चार्ज संभाल लिया।
    नए थाना प्रभारी राम सहाय सिंह इटावा फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में क्राइम इंस्पेक्टर के रूप में अब तक तैनात थे।
     नए थाना प्रभारी ने साफ तौर पर कहा है कि वह जसवंत नगर इलाके में अवैध खनन को युद्ध स्तर पर रोकेंगे और खनन माफियाओं की जगह सलाखों में होगी। उन्होंने बताया कि उन्हें सब पता है कि जसवंत नगर इलाके में  किस तरह खनन का धंधा चल रहा है। उन्होंने  चार्ज संभालते ही खनन माफियाओं और दलालों  की पूरी  फेहरिस्त  एकत्र करने का काम वरीयता से किया है।
    श्री राम सहाय ने कहा कि कानून और व्यवस्था पूरी चुस्त दुरुस्तगी से वह चलाएंगे। शासन और अपने वरिष्ठ अफसरों की मंशानुरूप काम करेंगे।
_____वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button