____
जसवन्तनगर(इटावा) एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने किशोरी सहित भागने वाले फतेहपुर जनपद के युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
किशोरी को भगा ले जाने की रिपोर्ट उसके परिजनों ने थाना में नामजद दर्ज कराई थी
शौच क्रिया को गई 15- 16 वर्षीया नाबालिग किशोरी को दिशा मैदान जाने के दौरान जिसे फतेहपुर जिले के गोपाल पुर गांव का रहने वाला बादशाह पुत्र समसुद्दीन बहला फुसलाकर भगा ले गया था।पुलिस ने धारा363 में पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुवेके अनुसार उन्हें सूचना मिली कि शुक्रवार रात को किशोरी को भगा ले जाने वाला किशोरी को लेकर मॉडल तहसील के पास कचौरा रोड मोड़ पर खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भगाने वाले युवक और किशोरी को धर पकड़ा। युवक को धारा 363 में जेल भेजा है।पुलिस ने बरामद किशोरी की डॉक्टरी करवाई हैं।
____