चौ सुघर सिंह एकेडमी की एनएसएस इकाई द्वारा जुगौरा में योगोत्सव आयोजित
*पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामपाल द्वारा शुभारंभ *योगाचार्य पियूष ने कराएं योग क्रियाएं
Madhav SandeshJune 22, 2024
फोटो :- जुगौरा गांव में आयोजित योग कार्यक्रम
______
जसवंतनगर(इटावा)। चौ० सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी,जसवंतनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन०एस०एस०) इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को योगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र के ग्राम जुगौरा में किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामपाल यादव, ग्राम प्रधान शेर सिंह , महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० जितेंद्र यादव,एन०एस०एस०कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थिति रहा।
योगाचार्य पियूष दुबे के निर्देशन में योगासन और प्राणायाम आयोजित किए गए। योगाचार्य द्वारा एनएसएस स्वयंसेवकों को विभिन्न योगाभ्यास कराए गए। योग के लाभों से अवगत कराया गया।
उन्होंने इस अवसर पर बोलते कहा कि योग एक स्वस्थ और शांतिमय जीवन शैली की ओर एक अद्वितीय काम है। योग हमारे शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक तंत्र को संतुलित कर सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करता है ।आज भारतवर्ष अपनी संस्कृति को संजोकर कर पुनः विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। विश्व के अनेकों देश हमारे योग संस्कृति की महत्ता को स्वीकार कर स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को अपना रहे हैं।
इसी उद्देश्य के साथ योग शिविर के उपरांत सभी को दैनिक जीवन में योग को शामिल करने की शपथ दिलाई गई।
*वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshJune 22, 2024