फोटो :- संबोधित करते रामनरेश शर्मा, योगाभ्यास करते भाजपा और आरएसएस आदि लोग
______
जसवंतनगर(इटावा)। 10वें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर यहां के जी जी आई सी इंटर कालेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा जसबन्तनगर मण्डल द्वितीय ने ‘सामूहिक योगाभ्यास’ आयोजित किया। प
योग दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सहसंघचालक रामनरेश शर्मा जी, वरिष्ठ नेता डॉ राजबहादुर यादव, मण्डल अध्यक्ष अजय यादव बिन्दू, राजकुमार यादव, कार्यक्रम संयोजक श्रेयस मिश्रा, राजेन्द्र चौहान, रिषी मिश्रा, धाकरे,द्रुवेश तोमर, सुदीप प्रजापति सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
योग दिवस में मुख्य प्रशिक्षक खण्ड शारीरिक प्रमुख विक्रम जी के द्वारा योग कराया गया।
___