9 माह बाद दर्ज हो सकी मारपीट और दरवाजा तोड़ने की घटना की रपट
Madhav SandeshJune 20, 2024
_________
जसवंतनगर(इटावा)। नौ महीने पहले नगरिया भाट गांव में दरवाजे के ताले तोडकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला पुलिस ने बुधवार को दर्ज कर लिया गया।
अरूण कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी कुनैरा ने पुलिस को घटना के तुरंत बाद तहरीर दी गई थी मगर तब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था।
बताया गया है कि अरुण कुमार ने उषा देवी से बर्ष 2017 में जमीन खरीदी थी। गांव के राजेन्द्र सिंह वगैरह ने उस जमीन पर दबंगई से कब्जा कर रखा था।
प्रशासन की गठित टीम ने 2021 में अरुण को कब्जा दखल दिया गया था और जमीन की वाउंन्ड्रीवाल करवाकर नलकूप लगवा लिया, जिसकी देख रेख अरुण का भतीजा उमेश पुत्र कप्तान सिंह नगला महाजीत थाना सिविल लाइंस कर रहा था। 14 सितंबर, 23 को रात्रि 10 बजे बबलू पुत्र लाल सिंह, प्रेमबाबू पुत्र विजेन्द्र, दीप सिंह पुत्र कल्यान सिंह, बबलू पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासीगण नगरिया भाट ने भतीजे उमेश के साथ मारपीट और गाली गलौज की। दरवाजे पर लगे ताले तथा अन्य सामान तोड दिये। पुलिस ने धारा 323, 504, 427, 452, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है।
____वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshJune 20, 2024