करीब 45 मिनट तक तहसील जसवंतनगर के प्रांगण में चले इस योगअभ्यास कार्यक्रम में आयुष विभाग के अधिकारियो – कर्मचारियों द्वारा विभिन्न योग-आसनों का संपादन कराया गया।
एसडीएम कुमार सत्यम जीत द्वारा योग से होने वाले लाभों से मौजूद जन सामान्य को अवगत कराते बताया गया कि योग द्वारा हम अपनी मनः स्थिति को नियंत्रित कर सकते हैं।अंतः विकारों को भगा सकते हैं। शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान तनाव भरी दिनचर्या में भी असीमित लाभ हो सकता है।योग विश्व शांति का वाहक है।
तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह द्वारा योग द्वारा आत्म नियंत्रण के विकास की बात को दृढ़ता से बताते कहा गया और कि परानुभूति, सहानुभूति जैसे संवेदनशील गुण मानव के अंदर समाहित होते हैं।योग आत्म नियमन का वाहक है। यह व्यक्ति के व्यक्तित्व को गरिमामई बनाता है।
पधारे आयुष विभाग के अफसर ने कहा कि योग मानवीय चेतना के निर्माण में सहायक है। नियमित योग करने से न सिर्फ व्यक्तिगत कल्याण होता है, वरन सामाजिक व राष्ट्रीय अवचेतना का भी विकास होता है।
इस दौरान माडल तहसील के अन्य अफसर और राजस्व कर्मी तथा अन्य समान्यजन तहसील प्रांगण में उपस्थित रहे।
_____