खेलने के दौरान हुए विवाद में दबंगो ने की घर में घुसकर मारपीट
______
जसवंतनगर(इटावा)। कैस्त गांव खेल के दौरान हुआ विवाद इतना तूल पकड़ गया कि दबंगो ने घर में घुसकर कठेरिया जाति की महिला की न केवल मारपीट की, बल्कि उसे लहूलुहान करते पूरे परिवार को खत्म करने की भी धमकी दे गए ।
पुलिस ने एससी, एसटी एक्ट एवं अन्य धाराओ में मामला दर्ज कर तफ्तीश और आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू किया है।
किरन देवी पत्नी गजेन्द्र सिंह ने तहरीर देते पुलिस को बताया कि विवेक कुमार पुत्र कमलेश कश्यप, नितिन कुमार पुत्र शारदा प्रसाद, गोपाल कुमार पुत्र अरविन्द, हरिओम पुत्र मिथलेश, जीशान आदि से खेलने के दौरान कहा सुनी और झगड़ा हो गया था। इसके बाद ये सभी गुरुवार तड़के साढ़े चार बजे लाठी, डंण्डा, हाॅकी, कुल्हाडी एवं पत्थरो से लैस होकर उसके घर पर चढ़ आये। जबरदस्ती दरवाजा खुलवाया और घर में घुस आये।
इसके बाद मुझे आंगन में गिराकर लात घूसो, डंन्डो, हाॅकी आदि से पीटने लगे। कहने लगे कि तुझे जान से मारकर ही छोड़ेंगे। मेरे चीखने चिल्लाने पर पडोसी लोग आग़ये, जिन्होने मुझे बचाया।
जाते जाते सभी दबंग आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये बोले ।आज तो बच गयी, तुझे छोडेगे नही।थाने में रिपोर्ट की तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। मैं जाति की धानुक हूं। कमजोर वर्ग की महिला हूं।
पुलिस ने अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम एवं 452, 323, 504, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर विवेक जावला मामले की जांच करेगे।
____वेदव्रत गुप्ता