जैन संस्कार शिविर का हुआ समापन, बांटे गए 910 पुरुस्कार
*रिकॉर्ड 208 शिविरार्थियों ने लिया 8 दिन प्रशिक्षण *आमंत्रित विद्वानों व सहयोगियों को किया गया सम्मानित

शिविर का समापन भारी भव्यता के साथ हुआ। शिविर में कुल मिलाकर 208 शिविरार्थियों ने भाग लिया, जिसमें उन्हें 910 से ज्यादा पुरस्कार आयोजकों द्वारा वितरित किए गए। पुरस्कार भी काफी कीमती, आकर्षक एवं शिक्षाप्रद थे।
पुरस्कार शिक्षण कक्षाओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न धार्मिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी बच्चों को प्रदान किए गए। कुछ बच्चे तो अपनी काबिलियत की बल पर एक दर्जन के आसपास पुरस्कार जीतने में सफल रहे।
हर बच्चे को जैन धर्म से संबंधित एक गेम दिया गया, ताकि बच्चे गेम के रूप में जैन धर्म का ज्ञानार्जन करते धर्मपथ पर आगे बढ़े।
शिविर में पधारे विद्वानों अमन जैन शास्त्री, अभिषेक जैन शास्त्री व अनिकेत जैन शास्त्री को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम सहयोगी कृति जैन, क्षमा जैन, निशा जैन, टिया जैन, सौम्या जैन व आशी जैन के अलावा स्थानीय शिक्षिका क्षमा जैन व दीपाली जैन भी सम्मानित की गईं।
इस शिविर में लुधपुरा जैन समाज के बच्चों को धर्मप्रेरक के रूप में प्रतिभाग करवाने वाली अंजलि जैन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।उन्हे आयोजन समिति ने बड़ा पुरुस्कार तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रदान किया गया। पूजन सहयोगी नवीन जैन भी सम्मानित हुए।
शिविर दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं मैं जिनवाणी सम्हारो, निबंध लेखन, कंठपाठ, पेंटिंग,प्रश्न मंच, अंताक्षरी आदि के अलावा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पुरस्कारों को वितरित किया गया।
कक्षाओं में शिशु वर्ग में प्रथम स्थान आदवी जैन व नित्या जैन को मिला। वहीं द्वितीय अक्षत जैन व तृतीय अर्घ्य जैन रहे। बालबोध 1 मैं प्रथम आध्या जैन द्वितीय आभंश जैन व तृतीय वीर जैन रहे। बालबोध 2 में प्रथम आध्या जैन द्वितीय अनंत जैन व आरोही जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
किशोर वर्ग में अंशिका जैन प्रथम आर्यान्शी जैन द्वितीय व अक्षांश जैन तृतीय स्थान पर रहे। शिविर चैंपियन का खिताब अनंत जैन वं आर्यान्शी जैन को मिला।