भाविप ने लगाया हड्डी रोग जांच शिविर, दर्जनों मरीजों की जांच
Madhav SandeshJune 16, 2024
फोटो:- शिविर में डॉक्टर को सम्मानित करते भारत विकास परिषद पदाधिकारी
_____
जसवंतनगर (इटावा)।भारत विकास परिषद मुख्य शाखा एवं एक पैथोलॉजी संचालक के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को यहां बस स्टैंड चौराहे पर एक हड्डी के रोगों की जांच एवं उपचार का शिविर लगाया गया।
शिविर का शुभारभ भारत मां की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।
इस शिविर में मौजूद
एक ऑर्थो क्लिनिक के डॉक्टर्स ने मरीजों की जांच की,
एक ऑर्थो क्लिनिक के डॉक्टर्स ने मरीजों की जांच की,
जिन्होने बताया कि हड्डियों के बिना शरीर की कल्पना मुश्किल है। वर्तमान में कम उम्र के लोगों की हड्डियां भी कमजोर हो रही हैं। मजबूती के लिए कैल्शियम, विटामिन D3 एवं प्रोटीन से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए जिनमे फल ,सब्जियां एवं हल्दी का दूध हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है। प्रतिदिन 15 मिनट धूप में बैठे ।
शिविर में कई दर्जन लोगों ने गठिया ,फ्रैक्चर,कोहनी, कंधे या कुल्हे की हड्डी का सरकना, जोड़ों में दर्द, रीढ़ में दर्द आदि रोगों की जांच करवाई।
शिविर में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष शिवकांत जैन ,सचिवअनुभव यादव ,संगठन सचिव डॉo स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव,वित्त सचिव डा पुष्पेंद्र पुरवार, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र धनगर,डॉ विमलेश यादव, बटेश्वरीदयाल प्रजापति, राजीव गुप्ता आदि मौजूद थे।
____
*वेदव्रत गुप्ता
___
Madhav SandeshJune 16, 2024