संस्कार शिविर में पौराणिक वेशभूषा में आए नौनिहाल
*जैन धर्म का इतिहास हुआ जीवंत
Madhav SandeshJune 9, 2024
फोटो:- विभिन्न भेष भूषा में सजे बच्चे
_____
________
जसवंतनगर(इटावा)। आठ दिवसीय जैन संस्कार शिक्षण में आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रविवार को पौराणिक वेशभूषा कार्यक्रम आयोजित हुआ।
छोटे बच्चों ने पौराणिक महापुरुषों की वेशभूषा धारण करते उनके जीवन मैं घटित घटनाओं को प्रदर्शन किया। राम- लक्ष्मण, सीता, दौलत राम, नेमी कुमार, आर्यका माताजी, पंडित टोडरमल , नीलांजना नृत्य, चंदनवाला, पीछी कमंडल, मुनिराज उपसर्ग, जिनवाणी आदि अनेक विभिन्न मनमोहन जैन चरित्र प्रस्तुत किये, जिन्हे देखकर उपस्थित लोगों ने उत्साहित हो कर तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
नित्य नियम पूजन, अभिषेक आदि से आयोजन का आरंभ किया गया।
आयोजक मंडल ने बताया कि स्मार्ट क्लास की कक्षाएं बच्चों को बहुत पसंद आ रही हैं। प्रतिदिन सभी कक्षाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साहित होकर बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं।
भीषण गर्मी में बच्चों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। शिविर में प्रतिदिन शिविरार्थियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसमें जैन बच्चों के अलावा अन्य और समाज के भी बच्चे भाग ले रहे हैं।
फोटो:- विभिन्न भेष भूषा में सजे बच्चे
_____
Madhav SandeshJune 9, 2024