जगत में सब कुछ हो रहा-‘स्वयमेव’ : बाल ब्रह्मचारी राहुल
*शिविर में बहने लगी आध्यात्मिक गंगा
Madhav SandeshJune 8, 2024
फोटो: संस्कार शिक्षण शिविर में प्रवचन करते बाल ब्रह्मचारी राहुल जैन
जसवंतनगर(इटावा)। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, जैन बाजार में प्रारंभ हुए जैन संस्कार शिक्षण शिविर के अंतर्गत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।
शिविर में रात्रिकालीन संस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत मंगलाचरण, प्रश्न मंच, अंताक्षरी आदि अनेकों कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रातः बच्चों ने नित्य नियम, अभिषेक पूजन आदि किये। देव शास्त्र गुरु की भक्ति से उनके स्वरूपों को समझा। इस आयोजन के प्रति बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है। प्रात ही बच्चे एवं युवा उठकर धार्मिक क्रियाओं मैं लग जाते हैं।
शिविर में स्वाध्याय प्रवचन करते बाल ब्रह्मचारी राहुल जैन ने कहा है की5 इस जगत में सारे काम स्वयं हो रहे हैं। सारा स्वतंत्र परिणमन है। हम केवल ज्ञाता दृष्टा जानने वाले हैं। भगवान किसी भी चीज के कर्ता हरतानहीं है।
मुनिराजों के त्याग का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि दिगंबर मुनिराजों का हमारे ऊपर बहुत उपकार है। उनकी तपस्या साधना परिश्रम से ही हमें जिनवाणी सुनने को मिल रही है। द्रव्य गुण पर्याय के संबंध में उन्होंने विशेष स्मार्ट क्लास चली, जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
जैन सिद्धांतों को स्मार्ट तरीके से सिखाया गया। इस सरल विधि एवं उनकी विशेष शैली की उपस्थित जैन धर्मावलंबियों ने बहुत प्रशंसा की।
फोटो:- जैन संस्कार शिक्षण में संबोधित करते बाल ब्रह्मचारी राहुल जैन
_____वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshJune 8, 2024