______
जसवंतनगर(इटावा)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार एवं पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने बुधवार को नगर में पौधरोपण किया।
इस पौधारोपण के दौरान दर्जनों पौधे रोपित किए गए और उन्हें संरक्षित करने का प्रण लिया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने सभी से वातावरण को हरा बनाने की अपील की और और एक-एक पेड़ अवश्य लगाने का आवाहन किया।
यह आयोजन बस सेटेंड पानी की टंकी, पालिका परिसर, फक्कड़पुरा पानी की टंकी पर किए गए।
इस अवसर पर पालिका के विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव (लिपिक) नवनीत कुमार (लिपिक) कर अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा, लालकुमार, विनय सगर सुरजीत सिंह, सूरज सिंह, मोहित यादव कृष्णकांत, सफ़ाई नायक राम सिया, विनोद कुमार के अलावा सभासद- कमल प्रकाश, हेमू शाक्य, देवेंद्र कुमार, बिल्लू यादव, मुहम्मद फ़ारूख़, मोनू दुबे मोहित शाक्य आदि लोग मोजूद रहे।
____
*वेदव्रत गुप्ता
_____