“डिंपल यादव” को जसवंतनगर और सैफई इलाके के वोटरों ने दिया जमकर वोट

       *452 बूथों में98 पर जयवीर सिंह और 8 पर शिवप्रसाद की फिर भी जीत         *जसवंतनगर कस्बा ने दी मामूली लीड

फोटो :- मैनपुरी  संसदीय सीट पर दूसरी बार जीत के बाद डिंपल यादव अपने पति अखिलेश यादव और बेटी अदिति के साथ
   
_____
   
जसवंतनगर(इटावा)। मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए हुए चुनाव में इस संसदीय सीट की पांच विधानसभाओं में जसवंतनगर विधानसभा ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव को 
,जो 88132 मतों की लीड इस बार दिलवाई  है,उसमें सबसे बड़ी लीड अकेले सैफई ब्लॉक के मतदान केंद्रों से होंना सामने आई है। 88132 में केवल सैफई ब्लॉक ने डिंपल यादव को 41000 से ज्यादा की लीड दी है, जबकि जसवंतनगर और ताखा दो ब्लॉको से मिलाकर 47 हजार वोटो से वह आगे रहीं।
         

 सन 2022 के लोकसभा उपचुनाव में जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र ने 1लाख6हजार से ज्यादा की लीड डिंपल यादव को दी थी ,जो इस बार लगभग 18हजार वोटो से घट गई। इसके पीछे सैफई परिवार के आदित्य यादव, अक्षय यादव,धर्मेंद्र यादव आदि और स्वयं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव  का चुनाव मैदानों में होना  तथा विधायक शिवपाल सिंह यादव द्वारा अपेक्षित टाइम न दे पाना है।

डिंपल यादव को कुल पड़े 237908 वोट में153697 वोट जसवन्तनगर से मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी के ठाकुर जयवीर सिंह को जसवंत नगर विधानसभा में 65565 वोट मिले। यादव वोटो में सेंध लगाने और दलित वोटो की दम पर ताल ठोकने वाले शिव प्रसाद यादव जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में मात्र 16209 वोटो में ही सिमट  गए।

     डिंपल यादव लोकसभा का यह चुनाव 221329 वोटों के कुल अंतर से जीती हैं। इसमें अकेले जसवंत नगर इलाके से मिली 88132 वोटो की लीड बड़ा  मायना रखती है। 2022 के विधानसभा चुनाव में शिवपाल सिंह यादव 96 हजार वोटो के अंतर से विधायक चुने गये थे, यह उनकी जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी रिकॉर्ड जीत थी। उसके बाद डिंपल यादव ने लोकसभा उपचुनाव में 1,06,000 से ज्यादा की लीड पाकर एक रिकॉर्ड बनाया था ।
       जसवंतनगर क्षेत्र के मतदाताओं ने 1000 से ज्यादा वोट नोटा में प्रयोग करके बर्बाद किये। एक बात यह भी सामने आई है कि बसपा प्रत्याशी शिव प्रसाद यादव को भले ही बहुत कम वोट मिले, फिर भी जसवंतनगर विधान सभा क्षेत्र कें कुल 452 बूथों के परिणाम में 8 बूथों पर बसपा प्रत्याशी शिवप्रसाद यादव  ने सपा की डिंपल यादव को हराया, जबकि 98 बूथों पर भाजपा के ठाकुर जयवीर  ने डिंपल यादव को करारी हार भी दी।इस तरह 452 बूथों में डिंपल यादव को 106 बूथ पर हारी और 346  बूथों पर उन्हें जीत हासिल हुई।
     सर्वाधिक उल्लेखनीय बात तो यह है कि जसवंत नगर कस्बे के 21 बूथों पर डिंपल यादव को भाजपा के ठाकुर जयवीर सिंह के मुकाबले मात्र 1884 वोटो की जीत ही मिल सकी। यदि इन 21 बूथों में  सिसहाट गांव के दो बूथ शामिल न किए जाएं ,तो जसवंत नगर कस्बा से डिंपल यादव को मात्र 1363 वोटो की ही लीड मिल सकी।       
    विधायक शिवपाल सिंह यादव जसवंत नगर कस्बा में बहुत समय देते हैं और वह यहां के विकास कार्यों में सदैव  लगे रहते  हैं। नगर में उनके विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि तथा पालिका अध्यक्ष भी निवास करते हैं, फिर भी जसवंत नगर कस्बा से इस बार बहुत कम लीड मिलना चिंता का विषय है।
     दूसरी ओर देखा जाए सैफई गांव प्रॉपर में डिंपल यादव को 3041 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को मात्र 57 वोट ही मिल सके और सैफई गांव से  ही डिंपल को 2984 वोटो की भारी लीड हासिल हुई। 
जसवंतनगर और सैफई इलाकों में डिंपल यादव के मुकाबले क्रमश बूथ बार देखा जाए तो प्रताप पुरा गांव में डिंपल को 393 वोट जबकि जयवीर सिंह को मात्र 39 वोट ही मिले। 
क्रमशःआंकड़े प्रस्तुत हैं -महामाई गांव में डिंपल यादव को 321 जयवीर सिंह को 123 इसी प्रकार नागरी गांव में 196 और 234, धौलपुर खेड़ा में 155 और 376 जॉनई में 529 और82, धरवार में 1267 और 781 फूलरई में 397 और 220, मीरखपुर पुठिया में 448 और 104, नगला जुलाहा में 306 और 23, आलई में 446 और 104, घनश्यामपुर में 356 और 10, दयालपुर में 809 और 44, धनुआ में 328 और 423 वोट मिले। 
नगला जगन गांव में डिंपल और जयवीर सिंह को यह क्रमशः 347 और 17, नगला लाइक में 356 और 9, जबकि स्वर्गीय महावीर सिंह यादव के गांव फतेहपुर में 683 और 19, ककरई में 493 और 116, तुलारामपुर में 366 और 113, कुरसेना में 853 और 175 ,गढी जालिम में 607 और 35, रुकनपुरा में 549 और 34, चांदन पुर बीवामऊ में 443 और 91, पाठकपुर में 535 और 13, शाहजहांपुर में 682 और8, जबकि परसौआ में 444 और 40 वोट  क्रमशः मिले।
 रायनगर में डिंपल को 401, जयवीर को 216, नगला हरे में 644 और 43, कुंजपुरा में 688 और 90, ,नगला इच्छा में 593 और 107, पिपरेंदी में 356 और 23, जुगोरा में 687 और 11, बहोरीपुरा में 205 और 41, बीबामऊ में 684 और 417, पिहरपुर में 430 और 52, सिरसा में 656 और 185 ,भीखनपुर में 469 और 28, जनकपुर में 815 और 175, झलोकर में 360 और 22 वोट मिले।
जिला सपा अध्यक्ष प्रदीप  शाक्य  बबलू के गांव भतौरा में डिंपल यादव मात्र 56 वोट से जीत सकी। उन्हें 609 वोट मिले, जबकि जयवीर सिंह को 553 वोट मिले।
सराय भोपत  में डिंपल को 322 जबकि जयवीर सिंह को 75 वोट मिले। इसी प्रकार मलूपुर में 654 और 93, अधिया पूरा में 219 और 47 ,बियारी भटपुरा में 892 और 86, नगला सुभान में 883 और 75, ,मोहनपुरा में 845 और 8, खुशालपुर में 597 और 15, हैंवरा में 1353 और 185, नगला अनिया में 514 और 3, बर्रा में 554 और 427, महोला में 600 और 9, छिमारा में 897 और 390,  भदेई काशीपुर में 771 और 292, गींजा में 1361 और 254 वोट मिले। 
 डिंपल और जयवीर सिंह को क्रमशः चौबेपुर में 823 और 10, झींगुपुरा में 572 और 6 मोचहेरा में 511 और 16, अतिराजपुरा में 207 और 29, नगला सवी में 801 और 18, बघुईया में 750 और 10, पिंडारी मैं 1128 और 118, कुइया में 946 और 223, सहसारपुर में 662 और 10, मोहटी में 550 और 13 ,नगला  मठिया में 793 और 27, तथा परासना में 1114 और 156 वोट मिले।- *वेदव्रत गुप्ता
____
   

Related Articles

Back to top button