फोटो :- क्रिकेट टूर्नामेंट में अमन यदुवंशी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए और विजेता टीम को शील्ड देते हुए
_________
जसवन्तनगर(इटावा)। इलाके के नगला नवल गांव में नेताजी मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट का समापन जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रहे अमन यदुवंशी ने किया।
आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में फिरोजाबाद और रुकुनपुर की टीमों के मध्य जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिसमें रुकुनपुरा ने फिरोजाबाद को फाइनल में जीत दर्ज की ।
रुकूनपुर की विजेता टीम को अमन यदुवंशी ने 15000 रुपए, उपविजेता फिरोजाबाद की टीम को 7500 रुपए इनाम मैं दिए।
मैच मैं हैट्रिक लेने वाले को अमन यदुवंशी को 1100 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया।
अमन यदुवंशी ने टूर्नामेंट के समापन पर कहा कि ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें हमे मौका देना होगा। अमन बोले कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने सैफई मैं क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया था।इसी वजह से आज बहुत सारी युवा अपनी प्रतिभा दिखाने का काम कर रहे हैं। आईपीएल में ग्रामीण इलाकों के लड़को को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है।
श्री यदुवंशी के साथ ,जसराम यादव ,मनोज यादव प्रधान नीरज यादव बीडीओ ,केदारसिंह ,जयवीर सिंह, सनी यदुवंशी , कोषाध्यक्ष देवेश यादव , सचिव डॉक्टर अंशुल यादव ,अंकित यादव ,उपाध्यक्ष ऋषि यादव आदि मौजूद थे। सभी क्रिकेट प्रेमियों का उन्होंने उत्साहवर्धन कर अन्य विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया !
समस्त कमेटी टीम एवं समस्त गाँव समाज का स्नेह और सम्मान देने के लिए उन्होंने बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
___
*वेदव्रत गुप्ता