शैक्षिक नवाचार एसो. की राज्य संगोष्ठी में इटावा के पांच शिक्षक सम्मानित
Madhav SandeshJune 1, 2024
फोटो :- सम्मानित शिक्षक एक साथ
_______
जसवंतनगर(इटावा)। उत्तर प्रदेश शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन लखनऊ के अम्बर होटल में शुक्रवार को किया गया ।
इस संगोष्ठी में पवन सचान, संयुक्त निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ, सी.एल. रोज राष्ट्रीय महासचिव ऑल इण्डिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गनाइजेशन, माधुरी रोज सचिव स्टेरिंग कमेटी एफ्टो, डॉ सीमा मिश्रा, अध्यक्ष चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी, मनोज कुमार सिंह,प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उ० प्र० आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में शैक्षिक नवाचारों, और एसोसिएशन की मजबूती हेतु प्रयास, विषयगत राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशालाओं के आयोजन,शैक्षिक नवाचार संकलन, शैक्षिक भ्रमण आदि बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
विभिन्न जनपदों एवं जनपद इटावा के शिक्षकों,पदाधिकारियों अंतर्जनपदीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री,जिलाध्यक्ष संजीव कुमार यादव,प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा,जसवंतनगर,
अर्चना बाजपेई,पूर्व माध्यमिक विद्यालय अतिराजपुर सैफई,रितु चौहान प्राथमिक विद्यालय बारह पिला, भरथना,प्रियंका गुप्ता,कम्पोसिट विद्यालय हजरतपुर,जसवन्तनगर, अर्चना चौधरी,प्राथमिक विद्यालय व्यासपुर,महेवा को उनकी उत्कृष्ट सेवा, नवाचार के लिए लखनऊ में संयुक्त शिक्षा निदेशक पवन सचान द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
*वेदव्रत गुप्ता*
____
Madhav SandeshJune 1, 2024