Auraiya News: “नौतपा” नगर फफूंद में लोगों को पिलाया ठंडा शरबत

Madhav sandesh images

नौतपा:” नगर फफूंद में लोगों को पिलाया ठंडा शरबत

🔹भीषण गर्मी से राहगीरों को मिली राहत, सुबह से जुटे रहे व्यापारी

रिपोर्ट आकाश उर्फ अक्की भईया 

औरैया (ब्यूरो)। नगर फफूंद के व्यापारियों व आमजन के सहयोग से नौतपा तापमान के कहर से राहत पाने के लिए लोगों को शीतल शर्बत पिलाया गया। इस दौरान राहगीरों व वाहन चालकों को भीषण गर्मी में शीतल शर्बत पीकर गर्मी से राहत प्रदान की। जिसके लिए लोगो ने भी शर्बत पिलाने वालों का आभार जताया और उनके इस कार्य की सराहना की। नौतपा तापमान के दौरान आग उगलती भीषण गर्मी में राहगीरों को शीतल पेयजल पिलाकर धर्म लाभ उठाया। नगर फफूंद के मुख्य बाजार चमनगंज के आस पास के व्यापारी व उनकी टीम तथा आमजन के सहयोग से मुख्य मार्ग में आने जाने वाले राहगीरों, वाहन चालकों को रोककर शीतल शरबत पिलाया गया।Madhav sandesh images जहां लोगो ने गर्मी के मौसम में शीतल शरबत पीकर गर्मी से राहत महसूस की। धर्मेंद्र यादव, अतुल वर्मा स्वर्णकार, वसीम स्वर्णकार, विशाल रंजन त्रिपाठी, शिवम मिश्रा ने बताया कि नौतपा तापमान के चलते कस्बे सहित क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान कस्बे के बाजार में आने वाले राहगीरो वाहन चालकों सहित आमजन को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिये शीतल शर्बत पिलाने का कार्यक्रम रखा गया। जिससे लोगो को तपती दोपहरी में गर्मी से राहत मिल सके। उक्त कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं के द्वारा सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी गई। इस धर्मेंद्र यादव (कल्लू), अतुल वर्मा (स्वर्णकार), वसीर (स्वर्णकार), विशाल रंजन त्रिपाठी, शिवम मिश्रा, शारिक अंसारी, प्रगत मिश्रा, जॉन मास्टर, नवरू,रिजवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button