_____
जसवंतनगर(इटावा)। खेड़ा धौलपुर गांव में शुक्रवार को पाल- बघेल और धनगर समाज के लोगों ने राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 299 वी जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने की शपथ ली।

इसी प्रकार विकास नगर , बलरई में धनगर जागृति फाउंडेशन ने भी होलकर जयंती मनाई।
धौलपुर खेड़ा में आयोजित जयंती कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व ज़िला पंचायत प्रत्याशी और समाजवादी पार्टी नेता “अमन यदुवंशी” एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में “हेमन्त प्रताप सिंह बघेल,प्रधान, कठफ़ोरी शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप बघेल तथा अध्यक्षता अभिलाख सिंह बघेल ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमन यदुवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होल्कर को पाल , बघेल समाज ही नहीं बल्कि देश व प्रदेश के हर जाति वर्ग के लोग उनको अपना आदर्श मानते हैं। उनके त्याग, बलिदान और संघर्ष को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा । वह प्रेम दया- भाव और आपसी सौहार्द की संपूर्ण मूर्ति थी।

कार्यक्रम में गंगा सिंह , प्रेम सिंह ,ज़ोर सिंह ,नरेश, जयपाल सिंह ,दयाराम, सतीशबघेल,राहुल बघेल , मनोज बघेल ,मानिकचन्द्र बघेल, अर्जुन सिंह , अंकित एवं भारी संख्या में पाल बघेल समाज के लोग शामिल हुए।
बलरई में धनगर जागृति फाउंडेशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमंत प्रताप सिंह बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि देवी अहिल्या बाई महान शिव भक्त होने के साथ-साथ हिंदू धर्म संरक्षिका, सामाजिक न्याय एवं समर्पण की प्रतिमूर्ति एवं महान वीरांगना थी। उन्होंने अपने शासन में हजारों मंदिरों का जीर्णोद्धार एवं निर्माण कराया।
कार्यक्रम आयोजक एवं संचालक डॉक्टर रामकुमार पाल (धरबार) ने वर्तमान जीवन में अहिल्या जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानसिंह पाल ने की। इस दौरान छबिलाल बघेल, हरविलास बघेल, नवीन धनगर, एडवोकेट नरेश प्रताप, एडवोकेट मनीष बघेल, विपिन धनगर, जीतू पाल ,संतोष बघेल ,सुबोध प्रधान और संदीप प्रधान आदि भी मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता*
___ ___