गृह मलिक का बदबू देता शव बंद घर में मिला, बेटे पर हत्या करने की सुई
Madhav SandeshMay 31, 2024
फोटो – वह घर, जिसमें दर्शन सिंह का शब पाया गया तथा मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जन, इनसेट में मृतक दर्शन सिंह की फोटो
जसवंतनगर (इटावा) स्थानीय रेल मंडी मोहल्ला के हनुमान मंदिर गली में एक बंद घर में 50 वर्षीय ग्रह मालिक का बदबू देता शव बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक हनुमान मंदिर के सामने वाली गली में झबरापुरा गांव निवासी और ‘प्रधान’ नाम से मशहूर दर्शन सिंह राठौर परिवार के साथ निवास करते रहे हैं।
उनके बंद घर से गुरुवार शाम से ही बदबू आ रही थी। मोहल्ला वालों को आज जब ज्यादा बदबू लगी, तो उन्होंने मोहल्ले के सभासद राजीव यादव को सूचित किया, जिन्होंने शुक्रवार शाम पुलिस को बुलाकर घर को खुलवाने की कोशिश की। घर की कुंडी भीतर से लगी हुई थी इस कारण एक व्यक्ति को मकान की छत पर जब चढ़ाया गया, तो आंगन में दर्शन सिंह का शव दिखाई पड़ा।
बताया गया है कि घर पर मृतक दर्शन सिंह की पत्नी नहीं थी और वह मायके गई हुई थी, जबकि उनका बेटा अमित भी दो दिनों से घर पर नहीं होना बताया गया है ।उसकी पत्नी भी मायके गई हुई बताई गई । बेटे के बारे में बताया गया है कि वह जबरदस्त शराबी और जुआड़ी किस्म का है। घर खोले जाने के दौरान वह घर पर पहुंच गया जबकि घर 2 दिन से बंद था। बताया गया है कि मृतक हलवाई गिरी का पेशा करता था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम बुलाई है तथा मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाये जाने से हत्या की आशंका व्यक्त की गई है। अनुमान लगाया गया है कि दर्शन सिंह की हत्या करके घर को बंद कर दिया गया। भीतर से कुंडी लगी हुई पाई गई है। बेटे अमित पर पुलिस के शक की सुई है। मोहल्ले में भी इसी तरह की चर्चाएं हैं।
मौके पर पहुंचे बेटे अमित कुमार को पुलिस अपने साथ थाने ले गई है। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई करके अग्रसर का तहकीकात में जुट गई। लोगों ने दर्शन सिंह को बुधवार की रात अपने घर पर बैठा देखा था। सूत्रों ने बताया है कि मृतक की पत्नी की तरफ से तहरीर दी गई है। घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी आदि भी पहुंचे हुए थे।
___
*वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshMay 31, 2024