इटावा जिले के पांच शिक्षक “पारस रत्न” सम्मान से बरेली में सम्मानित
* जसवंतनगर के संजीव कुमार भी शामिल
Madhav SandeshMay 29, 2024
फोटो :- इटावा जिले के सम्मानित शिक्षक एक साथ। संजीव कुमार को सम्मान दिया जाता हुआ
जसवंतनगर(इटावा)। शैक्षिक , सामाजिक एवं अन्य गतिविधियों में योगदान के लिए उत्तरप्रदेश, बिहार हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों के 111 शिक्षकों, साहित्यकारों, खिलाड़ियों, योग शिक्षकों को पारस एजुकेशनल सोसाइटी, उत्तर प्रदेश ने सम्मानित किया है , जिनमे इटावा जनपद के 5 शिक्षक शामिल हैं।
इनमे अंतर्जनपदीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री, और जिलाध्यक्ष संजीव कुमार यादव, जो प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा जसवंतनगर में कार्यरत हैं, वह भी शामिल हैं।
उनको उनके शैक्षिक,सामाजिक व योग शिक्षक के रूप में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान के लिए चुना गया।
इनके अलावा रामजी शर्मा प्राथमिक विद्यालय नगला मके(ताखा),दाऊदयाल वर्मा कंपोजिट विद्यालय नगला नया जसवन्तनगर,सुनीता यादव गौरैया संरक्षिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय खरदूली(सैफई),अनुराधा दोहरे प्राथमिक विद्यालय नगरिया बुजुर्ग(महेवा) को भी “पारस रत्न” सम्मान–2024 से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह अर्बन कोपरेटिव बैंक मुख्यालय बरेली के सभागार मे पारस एजुकेशनल सोसाइटी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में 26 मई को आयोजित था।
सम्मान समारोह का शुभारंभ वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, महापौर डॉ उमेश गौतम और पारस एजुकेशनल सोसाइटी के प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने मां सरस्वती के चित्र पर माला और पुष्प अर्पित कर किया ! कार्यक्रम में काव्य पाठ भी आयोजित किया गया।
वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा कि पारस एजुकेशनल सोसाइटी के 16 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान 2024 से 111 शिक्षकों का जो सम्मान किया गया है। वह सराहनीय है। शिक्षकों द्वारा जो कार्य विद्यालयों में किए जाते हैं, उससे बच्चों के ज्ञान को बढ़ावा मिलता है। पारस एजुकेशनल सोसाइटी ने उत्तर प्रदेश ही नहीं और भी राज्यों में समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है ।
एमएलसी कुंवर महाराज सिंह और
महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने कहा शिक्षक ही बच्चों के आदर्श होते हैं
पारस एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने कहा कि पारस एजुकेशनल सोसायटी उत्तर प्रदेश की स्थापना 2009 में हुई और उसके बाद निरंतर संस्था समाजसेवी के रूप में लोगों की निरंतर मदद कर रही है। 15 वर्ष के कार्यकाल में समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़कर भागीदारी सुनिश्चित की है। हर वर्ष मेधावी छात्र और छात्राओं को समिति द्वारा सम्मानित किया जाता है।
सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से वन एवं पर्यावरण मंत्री, बरेली रामपुर एमएलसी, महापौर बरेली के अलावा डॉ रवि शरण सिंह चौहान, बंटी ठाकुर, डॉ विमल भारद्वाज, गुलशन आनंद, इंजीनियर ए के सिंह, अर्चना सिंह, राजपाल, पल्लवी शर्मा, जाकिर हुसैन, प्रमोद रघुवंशी आदि मौजूद थे।
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshMay 29, 2024