फोटो :- भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण
इटावा, 29 मई । भगवान बुद्ध की भव्य और मनोरम प्रतिमा को बौद्ध रीति रिवाज से इटावा में भरथना रोड पर बुधवार को स्थापित किया गया।प्रतिमा स्थापित के बाद धम्म देशना का कार्यक्रम किया गया।
प्रतिमा अनावरण धम्म भूमि पलवल हरियाणा से आए भिक्षु डा. करुणाशील राहुल के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धम्म अनुयायियों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। बौद्ध व भीम से संबंधित संगीतमय कार्यक्रम कथावाचक युवा स्टार अभिनंदन बौद्ध एवं उनकी टीम द्वारा प्रतुत कर सबको मंत्रमुग्ध किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में रविंद्र कुमार शशि समाज कल्याण अधिकारी इटावा भी मौजूद रहे कार्यक्रम का आयोजन खेमानन्द बौद्ध “बौद्धाचार्य”एवं उनकी अर्धांगिनी किरण गौतम द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। सैकड़ो की संख्या में बौद्ध धर्म उपासक और उपासिकाएँ मौजूद रहीं।
*सुघर सिंह/वेदव्रत